Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धाओं का गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर

गोरखपुर: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धाओं का गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह हादसा गोरखपुर जिले के ख़जनी क्षेत्र सिकरीगंज थाना क्षेत्र में छटियारी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर करीब 7:30 बजे हुआ। जिसमें 1 महिला और 2 पुरुषों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक डंपर से टकरा गई। 

मृतकों की पहचान गोपाल यादव (64 वर्ष) सोना देवी (62 वर्ष) अरविंद कुमार (37 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे और एक ही गांव के निवासी थे। अरुण कुमार (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर चालक की लापरवाही के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

स्थानीय लोगों की मदद

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत कार्य में मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

मृतकों के परिवार में मातम

इस हादसे से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है। जिला प्रशासन ने अस्पताल में सभी आवश्यक उपचार सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

Exit mobile version