Gorakhpr-Kathamadu Bus Service: जानिये कब मिलेगा गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा का गिफ्ट, भारतीय दूतावास ने दी हरी झंडी

फरवरी 2022 में इसी संबंध में नेपाल ट्रांसपोर्ट का एक प्रतिनिधि मंडल ने गोरखपुर के अधिकारियों से मुलाकात की थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2022, 4:42 PM IST

गोरखपुर: नेपाल की राजधानी काठमांडू की सैर करने की इच्छा रखने वाले लोगों खुशखबरी आई है। इस साल दशहरा तक इन लोगों को गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा का गिफ्ट मिल सकता है। 

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा को भारतीय दूतावास से हरी झंडी मिल गई है। अब नेपाल दूतावास से इस सेवा को अनुमति मिलने का इंतजार है। दोनों देशों के बीच समझौता पर हस्ताक्षर होना है। इसके बाद बस सेवा चालू कर दी जाएगी।

भारतीय दूतावास से मंजूरी मिलने के बाद से परिवहन निगम ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। जानकारों का कहना है कि गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा दो से तीन मही में बस सेवा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बता दें कि, यूपी परिवहन निगम ने नेपाल ट्रांसपोर्ट के सहयोग से दो साल पहले ही गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये काम पूरी तरह से बंद हो गया था। लेकिन जब से स्थिति सामान्य हुई तो नए साल में परिवहन निगम गोरखपुर ने नेपाल ट्रांसपोर्ट से दोबारा बात शुरू कर दी थी। 

फरवरी 2022 में इसी संबंध में नेपाल ट्रांसपोर्ट का एक प्रतिनिधि मंडल ने गोरखपुर के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

Published : 
  • 28 July 2022, 4:42 PM IST