Site icon Hindi Dynamite News

Rojgar Mela in UP: यूपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नौकरी के लिये जाएं यहां, इस दिन लगेगा रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश के युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिये जल्द रोजगार मेला लगने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की यह बेहद काम वाली खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rojgar Mela in UP: यूपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नौकरी के लिये जाएं यहां, इस दिन लगेगा रोजगार मेला

लखनऊ: नौकरी की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे है, उनके सामने रोजगार का नया मौके जल्द सामने आने वाला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 6 फरवरी को बड़े स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन होने वाला। रोजगार की तलाश रहे युवक इस मेले में सभी जरूरी दस्तावेजों से साथ पहुंच सकते हैं। 

यहां लगेगा रोजगार मेला
लखनऊ के अलीगंज में हनुमान मंदिर के पास स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें नोएडा की बड़ी कंपनियां रोजगार देने के लिए आ रही हैं। इस मेले में बड़ी संख्या में युवाओं और छात्र- छात्राओं को रोजगार मिल सकता है।

शैक्षिक योग्यता और उम्र
रोजगार मेला में शामिल होने के लिये आपकी उम्र 18 साल से लेकर 29 साल के बीच होनी चाहिये। शैक्षिक योग्यता के हिसाब से आप हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या आईटीआई उत्तीर्ण कर चुके हैं तो यहां आपको नौकरी के मौके मिल सकते हैं। इसके लिये आप अपने दस्तावेज लेकर जा सकते हैं।

रोजगार मेले का समय
रोजगार मेले का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में हनुमान मंदिर के करीब है। 

काउंसिलिंग और प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हमेशा ही रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है।

Exit mobile version