Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: हरियाणा में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए खुशखबरी, अब ट्रैक्टर खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति के 660 किसानों को पहले ट्रैक्टर की खरीद पर लगभग तीन लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: हरियाणा में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए खुशखबरी, अब ट्रैक्टर खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति के 660 किसानों को पहले ट्रैक्टर की खरीद पर लगभग तीन लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराएगी।

राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को यहां बताया कि विभाग ने अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर पर कीमत का 50 प्रतिशत या अधिकतम तीन लाख रुपये तक की सब्सिडी ई-वाउचर के माध्यम से मुहैया कराने कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 

उन्होंने जिन किसानों ने आवेदन किया है उन्हें दस हजार रूपये की रिफंडेबल राशि के साथ एग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर 23 जनवरी तक पंजीकरण कराना होगा। (वार्ता)

Exit mobile version