Crime in UP: गोंडा में कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, सोते समय सिर में मारी गोली

यूपी के गोंडा में कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 5:15 PM IST

गोंडा: यूपी के गोंडा में कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य स्कूल के निकट बने घर के बरामदे में सो रहे थे। रात में करीब साढ़े 11 बजे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने थोड़ी दूर पहले ही बाइक खड़ी कर दी। चुपके से दोनों प्रधानाचार्य के पास पहुंचे और उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारछपिया के सिसहनी स्थित सीडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य स्कूल के निकट बने घर के बरामदे में सो रहे थे।

यह भी पढें: गोंडा में हत्या अभियुक्तों को आजीवन कारावास

रात में करीब साढ़े 11 बजे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने थोड़ी दूर पहले ही बाइक खड़ी कर दी। चुपके से दोनों प्रधानाचार्य के पास पहुंचे और उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।

गोली चलने की आवाज सुन प्रधानाचार्य के पास में सो रहे भतीजे ने शोर मचाया तो स्वजन लेकर अस्पताल भागे। गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर छपिया पुलिस तैनात है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Published : 
  • 4 March 2024, 5:15 PM IST