Site icon Hindi Dynamite News

गोगामेड़ी हत्याकांड: राज्यपाल मिश्र ने अधिकारियों की बैठक ली, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मद्देनजर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की विशेष बैठक ली। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोगामेड़ी हत्याकांड: राज्यपाल मिश्र ने अधिकारियों की बैठक ली, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

जयपुर: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मद्देनजर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की विशेष बैठक ली। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि मिश्र ने बुधवार को राज्य की मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और जयपुर के पुलिस आयुक्त को राजभवन बुलाकर राज्य की कानून एवं शांति व्यवस्था की विशेष समीक्षा की। मिश्र ने कहा कि राज्य में शूटरों द्वारा दिन दहाड़े हत्या गंभीर मामला है।

उन्होंने संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखे जाने की हिदायत दी। विशेष रूप से उन्होंने अपराधियों को पकड़े जाने के लिए पुख्ता कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए।

राज्यपाल ने पुलिस और प्रशासन के स्तर पर निरंतर सभी स्थानों पर अलर्ट रहते हुए काम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। सभी स्तरों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को प्रदेश में किसी भी स्थान पर परेशानी की स्थिति नहीं पैदा हो।

बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि राज्य भर में जिला कलेक्टर स्तर पर हालात की निरंतर निगरानी की जा रही है। केंद्र सरकार के स्तर पर भी तीन कंपनियां तैनात की गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रकरण में पोस्टमार्टम और एफआईआर दर्ज कर अपराधियों को पकड़े जाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और गृह सचिव आनंद कुमार ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा व जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके साथ ही मिश्र ने आम जन से शांति और कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोगामेड़ी की मंगलवार को यहां श्यामनगर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version