Site icon Hindi Dynamite News

Goa: राकांपा ने मुख्यमंत्री सावंत पर लगाया आरोप, मंत्री गोविंद गौडे का बचाव कर रहे हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को सवाल किया कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर द्वारा मंत्री गोविंद गौडे पर घोटाले में लिप्त रहने का आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उनका (गौडे का) बचाव क्यों कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Goa: राकांपा ने मुख्यमंत्री सावंत पर लगाया आरोप, मंत्री गोविंद गौडे का बचाव कर रहे हैं

पणजी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को सवाल किया कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर द्वारा मंत्री गोविंद गौडे पर घोटाले में लिप्त रहने का आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उनका (गौडे का) बचाव क्यों कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक प्रेस बयान में, राकांपा के शरद पवार गुट के गोवा पर्यवेक्षक क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि तवडकर ने गौडे पर राज्य कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा क्लब और संगठनों को वितरित की गई धन राशि के गबन से संबंधित घोटाले में लिप्त रहने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर पर बिगड़े मुस्लिम नेता के बोल, दिया विवादित बयान, जानिये क्या कहा

क्रास्टो ने कहा कि तवडकर ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री सावंत को सरपंचों ने घोटाले के बारे में अवगत कराया था।

उन्होंने दावा किया कि जब राकांपा ने कला अकादमी भवन के नवीनीकरण के लिए निविदाएं आमंत्रित किए बिना राशि जारी करने पर सवाल उठाए थे, तो फिर क्यों मुख्यमंत्री गौडे का बचाव कर रहे थे।

क्रास्टो ने कहा, ‘‘कला अकादमी की छत गिरने के बाद, हमने जांच की मांग की थी, लेकिन उस वक्त भी इसे नजरअंदाज कर दिया गया। मुख्यमंत्री, गौडे का समर्थन क्यों कर रहे हैं? सावंत और गौडे, दोनों गोवा के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं।’’

कला एवं संस्कृति मंत्री गौडे ने पहले दावा किया था कि जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के वास्ते विभिन्न क्लब और संगठनों को राशि वितरित की गई थी।

यह भी पढ़ें: टाइम पर कपड़े सिलकर न देने पर विवाद, हिन्दू-मुस्लिम गुटों ने किया ,एक गिरफ्तार

गौडे ने अपने ऊपर लगाये सभी आरोपों को खंडन करते हुये कहा था कि अगर ये क्लब और संगठन उनके मंत्रालय को उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं सौंपेंगे तो वितरित की गई राशि वापस ले ली जाएगी।

Exit mobile version