Site icon Hindi Dynamite News

Jaunpur Crime: Suitcase में भरकर फेंका Girlfriend का शव, फिर पाप धोने के लिए किया ये काम

जौनपुर में एक महिला को प्रेम करना इतना भारी पड़ गया कि 5 साल के रिश्ते के बाद प्रेमी ने उसको मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaunpur Crime: Suitcase में भरकर फेंका Girlfriend का शव, फिर पाप धोने के लिए किया ये काम

जौनपुर: जनपद में एक सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से हड़कप मच गया। वहीं घटना को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी प्रेमी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। जिस तरह से पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है वह दिल दहला देने वाला है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि किस तरह से आरोपी शव को अपने घर से कंधे पर रखकर सड़क पर लाता है और उसके बाद लाल रंग के सूटकेस को एक ई रिक्शा पर लादकर ले जाता है। जिसके बाद वह नगर के जेसीज चौराहे के पास कमला हॉस्पिटल के सामने करीब 20 फिट गहरी खाई में सूटकेस को फेंक कर फरार हो जाता है लेकिन कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से घटना के 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया।

कहासुनी के बाद की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतका अनन्या और आरोपी विशाल पांच साल से प्रेम संबंध में थे, लेकिन हाल ही में उनके बीच दूरियां बढ़ गई थीं। 24 फरवरी की रात विशाल अनन्या के कमरे में गया और 25 फरवरी को किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर विशाल ने अनन्या पर पलटे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद वह शव को छिपाने की योजना बनाने लगा और उसे एक लाल सूटकेस में भरकर ई-रिक्शा से जेसीज चौराहे के समीप गहरी खाई में फेंक दिया। मृतका की मां और सहेली ने पुलिस को बताया कि अनन्या और विशाल के बीच संबंधों में खटास आ गई थी, जिसके चलते यह घटना घटी।

हत्या के बाद करवाया मुंडन संस्कार

घटना पर एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी विशाल वाराणसी के रोहनिया स्थित मुडादेव का रहने वाला है, जबकि अनन्या जौनपुर के मछलीशहर पड़ाव में रहती थी। अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से विशाल को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद विशाल ने गंगा में स्नान कर मुंडन संस्कार कराया, ताकि अपराधबोध से छुटकारा पा सके, लेकिन कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सका। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा कर दिया है और अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version