Site icon Hindi Dynamite News

छात्राओं को मिले स्मार्ट फोन, तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में प्रयोग होगा मोबाइल

गुरू गोरक्षनाथ महाविद्यालय की छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
छात्राओं को मिले स्मार्ट फोन, तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में प्रयोग होगा मोबाइल

घुघली (महराजगंज): गुरू गोरक्षनाथ महाविद्यालय (University), जोगिया में छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया रहे। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मोबाइल फोन का वितरण किया जा रहा है। निश्चित ही छात्राएं पढाई से संबंधित कार्य में ही इसका प्रयोग करेंगी। 

छात्राएं बोलीं
स्मार्ट फोन मिलने के बाद छात्राओं ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि घर पर किसी टाॅपिक के बारे में जानकारी की असुविधा होती थी। अब मोबाइल फोन से गूगल पर सर्च करने से हमें इस समस्या (Problem) से छुटकारा मिलेगा। 

यह रहे मौजूद
विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्ता उर्फ पप्पू, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल, प्रबंधक (Manager) डा. राजेश सिंह, प्राचार्य डा दयानंद पाण्डेय, ब्रजभूषण शरण तिवारी, अमरनाथ पटेल, देवेन्द्र कुमार, बच्चा बाबू, सतीश साहनी, अभिषेक तिवारी, नारायण त्रिपाठी, डी.एड.एड. विभागाध्यक्ष डा. शैलेन्द्र बहादुर सिंह, नंदकिशोर, संतोष सिंह, सुमित, गिरिजेश सिंह आदि मौजूद रहे।   

Exit mobile version