UttarPradesh: ट्रैक्टर ट्राली से दबकर बच्ची की मौत

जिले के पचपेडवा थाना क्षेत्र में लक्ष्मी और गणेश के मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रैक्टर ट्राली के अनियन्त्रित हो जाने से एक बच्ची की दबकर मौत हो गयी जबकि एक महिला सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2019, 1:31 PM IST

बलरामपुर: जिले के पचपेडवा थाना क्षेत्र में लक्ष्मी और गणेश के मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रैक्टर ट्राली के अनियन्त्रित हो जाने से एक बच्ची की दबकर मौत हो गयी जबकि एक महिला सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सोनपुर गाँव में रखी गयी लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों को मंगलवार की शाम विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- आग में जलकर मां बेटे की मौत

उन्होंने बताया कि भगवानपुर गाँव के निकट विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रैक्टर ट्राली ऊँचाई पर चढ़ते समय अनियंत्रित हो गयी। ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जुलूस में चल रही थारू समुदाय के राम नहाऊ की 12 वर्षीय पुत्री रेनू की ट्राली के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गयी जबकि नेन्सी और चमरी गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)

Published : 
  • 30 October 2019, 1:31 PM IST