फरेंदा (महराजगंज): जब नये एसपी प्रदीप गुप्ता ने जिले में कमान संभाली तो उन्होंने रात्रि गश्त पर ताबड़तोड़ निकलना शुरू किया। इस दौरान पुराने कप्तान के समय के ढीले पेंचों की कसना शुरू किया।
बड़ी ख़बर: जनवरी में गिरेगा महराजगंज ज़िले के एक बड़े अफ़सर का विकेट?
इसी बीच एक रात कप्तान आ धमके घुघुली थाने। मौक़े पर जाँचा तो एसओ गिरजेश उपाध्याय नदारद जबकि वायरलेस पर उन्होंने थाने पर अपने मौजूदगी की सूचना दी थी, जिससे नाराज़ कप्तान ने उन्हें हटा दिया था। अब बदले समीकरणों में गिरिजेश उपाध्याय को फरेंदा कोतवाली की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उम्मीद है वे कप्तान की क़ानून व्यवस्था को बनाये रखने की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

