Site icon Hindi Dynamite News

Women’s Day पर इस कंपनी के ईयरबड्स और नेकबैंड करें गिफ्ट, महिलाओं को आएगा खूब पसंद

महिला दिवस पर कुछ खास करना चाहते हैं तो आप U&i के यह सस्ते ईयरबड्स और नेकबैंड गिफ्ट कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Women’s Day पर इस कंपनी के ईयरबड्स और नेकबैंड करें गिफ्ट, महिलाओं को आएगा खूब पसंद

नई दिल्लीः जब भी हेडफोन लेने का सोचते हैं तो बाजारों में हजारों ऑप्शन देखकर सिर चक्कराने लग जाता है। आजकल के हेडफोन के प्राइस हाई हो रखे हैं, जो हर किसी के बजट में फिट नहीं हो पाते हैं। ऐसे में U&i ने कम बजट के क्लासी डिजाइन के हेडफोन मार्केट में उतारे हैं, जो हर किसी को पसंद आएंगे।

अगर आप इस वूमनेस डे पर अपनी घर की महिला को गिफ्ट में हेडफोन देना चाहते हैं या किसी अन्य कारण से हेडफोन खरीद रहे हैं तो बता दें, इस कंपनी के हेडफोन बेस्ट होने वाले हैं। जो आपको लॉ प्राइस में मिलेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ आज जो आपको हेडफोन्स के नाम बताएगा, वो सभी प्रीमियम ऑडियो, शानदार डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इन हेडफोन्स खासतौर पर गेमर्स यूजर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। आइए फिर सभी हेडफोन्स पर एक-एक करके नज़र डालते हैं। 

U&i के बेस्ट हेडफोन्स 
U&i TWS-9009:
कंपनी का TWS-9009 ईयरबड्स अपने डिजाइन और प्रीमियम ऑडियों के लिए काफी प्रसिद्ध है। ट्रांसपेरेंट केस इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इस ईयरबड्स में 32डीबी नॉइज कैंसिलेशन, क्वाड माइक सिस्टम, 10 एमएम का ड्राइवर, 60एमएस लो लेटेंसी मौजूद है। यह ईयरबड्स 300mah बैटरी के साथ आता है। इस ईयरबड्स की कीमत 1,049 रुपए है। 

 

 

UiNB-4347: कंपनी का यह स्टाइलिश नेकबैंड शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको 10 एमएम का ड्राइवर, 40 एमएस का लो-लेटेंसी और मैग्नेटिक ईयरबड्स शामिल है। इस नेकबैंड की बैटरी लाइफ 50 घंटे तक की प्लेबैक टाइम की है। फीचर्स के मुताबिक प्राइस एकदम कम है। बता दें कि इसकी कीमत 699 रुपए है। 

UiNB-1098: कंपनी ने UiNB-1098 नेकबैंड केवल म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया है क्योंकि इसकी ऑडियो क्वालिटी बेस्ट है। यह हेडफोन ENC टेक्नोलॉी से लैंस है, जो बैकग्राउंड नॉइज को खत्म करता है। वहीं यह नेकबैंड कॉलिंग के लिए भी बेहतरीन माना जाता है। इस नेकबैंड की कीमत केवल 599 रुपए है। 

 

 

TWS-4419: TWS-4419 क्लासी सीरीज के ईयरबड्स हैं, जो एडवांस फीचर्स के साथ आया है। इसका डिजाइन एकदम यूनिक है जो हर किसी को जल्दी भा जाता है। इसमे 11 एमएण का ड्राइवर, 3 ट्रांसपेरेंसी मोड, 60 एमएस का अल्ट्रा-लो लेटेंसी और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स शामिल है। इस ईयरबड्स की कीमत 999 रुपए है। 

 

 

UiNB-2142: कंपनी ने इस नेकबैंड को कंफर्ट जोन को ध्यान में रखकर बनाया है ताकि यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी ना आए। इसमें आपको 10 एमएम का ड्राइवर, स्प्लैश, 65 एमएस का लो लेटेंसी, डुअल डिवाइस पेयरिंग जैसे फीचर्स शामिल है। इसकी बैटरी 50 घंटे तक प्लेबैक कर सकती है। नेकबैंड की कीमत 649 रुपए है। 

Exit mobile version