Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में टला बड़ा रेल हादसा.. ट्रेन गुजरते ही चटक गई रेल की पटरी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिल में एर बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद रेल की पटरी चटक गई, गनीमत यह रही की कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में टला बड़ा रेल हादसा.. ट्रेन गुजरते ही चटक गई रेल की पटरी

गाजीपुर: जमानिया रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन स्टेशन लिमिट में एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन गुजरते ही रेल की पटरी चटक गई, जिसके बाद में रेलवे का आवागमन रोक दिया गया। 

यह भी पढ़ें: हरदोई में बड़ा रेल हादसा.. मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित 

चटकी पटरी को दुरूस्त करते रेलकर्मी

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के गाजीपुर जिले के जमानिया रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन स्टेशन लिमिट में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद में रेल की पटरी चटक गई। गनीमत यह रही की पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे एक रेलकर्मी की नजर चटकी पटरी पर पड़ गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत 

जिसके बाद में रेल कर्मी ने आनन-फानन में क्लैम्प बांधकर तुरंत पटरी को दुरूस्त करवाया। जिसके कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस के साथ-साथ कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।

Exit mobile version