UP By-Poll Counting: यूपा उपचुनाव की मतगणना के लिए किये गये ये खास इंतजाम

उत्तर प्रदेश की नौ सीटो पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना के शनिवार सुबह 8 बजे शुरु हो जायेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2024, 4:26 PM IST

गोविंदपुरम: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में 23 नवंबर को गोविंदपुरम अनाज मंडी में वोटों की गिनती होगी। मतगणना के दौरान गोविंदपुरम मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मतगणना में आने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों के लिए एनडीआरएफ मैदान में पांच जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। हापुड़ रोड पर यातायात नहीं रोका जाएगा। डायवर्जन सुबह पांच बजे से शुरू होकर शाम को वोटों की गिनती पूरी होने तक लागू रहेगा।

यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी करते हुए बताया कि परेशानी होने पर वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह रहेगा डायवर्जन

•  गाविंदपुरम पुलिस चौकी से कनक फार्म हाउस तिराहा के बीच सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
•  पीएनबी बैंक तिराहा गोविंदपुरम से डीडीपीएस स्कूल के बीच सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

हेल्पलाइन नंबर

•  यातायात हेल्पलाइन
•  9643322904, 01202986100
•  यातायात निरीक्षक, मुख्यालय- संतोष सिंह चौहान 7007847097
•  यातायात निरीक्षक, द्वितीय- मनोज कुमार सिंह- 8130674912

Published : 
  • 22 November 2024, 4:26 PM IST