Site icon Hindi Dynamite News

गाजियाबाद में बेखौफ हुए बदमाश, बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली

गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को एक युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाजियाबाद में बेखौफ हुए बदमाश, बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली

गाजियाबाद: लोनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, लेकिन परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोनी निवासी नईम आज सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी तथा वह जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: एक माह में कहीं आपकी भी रकम तो नहीं हो गई दोगुनी.. अगर हां तो अब लगेगा ये झटका 

 

उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग नईम की तरफ दौड़े और उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबादः फैक्ट्री की बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे 3 लोगों की दम घुटने से मौत 

थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
 

Exit mobile version