Site icon Hindi Dynamite News

Ghaziabad: 5 साल के बेटे ने खोला मां के कत्ल का राज, मामा को बताया वारदात का सच

गाजियाबाद में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। महिला के पांच साल के बेटे ने वारदात का राज खोला है। मासूम बच्चे ने अपने मामा को रोकर बताया कि पापा ने ही तकिए से मम्मी का गला घोंटा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ghaziabad: 5 साल के बेटे ने खोला मां के कत्ल का राज, मामा को बताया वारदात का सच

नई दिल्ली: गाजियाबाद (Ghaziabad) में मसूरी पुलिस ने पत्नी (Wife) की गला दबाकर हत्या (Murder) करने के आरोपित पति शाहनवाज को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी रूखसार उससे अक्सर झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर उसने 19 अगस्त की रात रूखसार का मुंह तकिए से दबाकर हत्या कर दी थी।

पुलिस के मुताबिक, 22 अगस्त को पिलखुआ के सद्दीकपुरा निवासी इमरान ने मसूरी थाने में सूचना देकर बताया था कि उसकी बहन रूखसार की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप रूखसार के पति शाहनवाज पर लगाया गया था।

मासूम बेटे ने मामा को बताया हत्या का राज

शाहनवाज ने रूखसार के स्वजन को दवा खाने से हुई मौत की जानकारी दी थी जिसके बाद महिला का दफीना कर दिया गया। दो दिन बाद रूखसार के पांच साल के बेटे उजैर ने अपने मामा को बताया कि पापा ने मम्मी के मुंह पर तकिया रखकर मारा था।

पुलिस ने कब्र से निकाला महिला का शव

सूचना के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया। रविवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी आठ वर्ष पूर्व रूखसार से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी झगड़ा करती थी।

बताया कि क्लेश समाप्त करने के लिए वह कुछ महीने अपनी ससुराल में भी रहा। पांच महीने से वह मसूरी के मुगल गार्डन इलाके में रह रहा है। घटना वाली रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी।

Exit mobile version