Site icon Hindi Dynamite News

Ganja Smuggling: चंदौली में पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में गांजा बरामद

यूपी की चंदौली में पुलिस ने रविवार को पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ganja Smuggling: चंदौली में पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में गांजा बरामद

चंदौली: जनपद में रविवार को पुलिस ने चकिया थाना अंतर्गत वनभिखपुर तिराहा पर घेराबंदी कर अवैध गांजे के साथ पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से दो बोरी में कुल 19 किलो 351 ग्राम गांजा और दो बाइक बरामद की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वनभिखपुर तिराहा पर घेराबंदी कर गांजा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से गांजा तस्करी में संलिप्त दो बाइको को भी बरामद किया है। 

पुलिस ने बताया कि गांजा तस्कर गांजे की पुड़िया बनाकर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते है। गांजा तस्करों के पास से दो बोरी में कुल 19 किलो 351 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। 

पकड़े गए गांजा  तस्करों की पहचान घनश्याम राजभर निवासी भगरना थाना चैनपुर, छोटू राय निवासी भालू बूढ़न, मो. आरिफ निवासी बेलखरा श्रीरामपुर थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर, हरिहर यादव निवासी मुज्जफरपुर थाना चकिया,  सोनू कुमार निवासी ग्राम धौरी थाना अकबराबाद जनपद अलीगढ़ के रुप में हुई है। 

पुलिस ने  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्करों को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version