Gangster Wedding: काला जठेड़ी और अनुराधा की हुई शादी, हाई सिक्योरिटी के बीच ऐसे मिली मेहमानों को एंट्री

काला जठेड़ी और अनुराधा की हुई शादी, किसी भी गैंगवार की आशंका से निपटने के लिए क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल, लोकल पुलिस और स्वाट कमांडो की टीम मौजूद थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 4:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी संपन्न हो गई है। शादी में करीब 70 से 80 मेहमान ही पहुंचे थे। शुरुआत में अनुराधा उर्फ मैडम मिंज खुद एंट्री पर मेहमानों के लिस्ट की जांच कर रही थी।

शादी के लिए अनुराधा सुबह करीब नौ बजे शादी के पंडाल पहुंच गई थी। वहीं काला जठेड़ी उर्फ संदीप को दिल्ली पुलिस को थर्ड बटालियन कमांडो के साथ लेकर सुबज करीब 10.15 बजे पहुचीं थी। शादी के पंडाल में पहली लेयर में गेस्ट के नाम की लिस्ट का उनके आधार कार्ड से मिलान के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंडाल के आसपास के मकानों की छत पर भी पुलिसकर्मी और स्नाइपर्स तैनात किए गए थे। वरमाला और फेरे भी पुलिस की सिक्योरिटी में हुए, पंडित ने फेरों के लिए 12 बजे के आसपास का महूर्त निकाला था।

किसी भी गैंगवार की आशंका से निपटने के लिए क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल, लोकल पुलिस और स्वाट कमांडो की टीम मौजूद थी। करीब 250 पुलिसकर्मी वर्दी और सिविल में पंडाल के बाहर और तैनात थे। शादी में करीब 70 से 80 मेहमान ही पहुंचे थे।

Published : 
  • 12 March 2024, 4:02 PM IST

Related News

No related posts found.