Site icon Hindi Dynamite News

Ganesha Puja: बुधवार को भगवान गणेश की पूजा से दूर होंगे विघ्न, करें ये उपाय जल्द बनेंगे बिगड़े काम

बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। डाइनामाइट की रिपोर्ट में जानते हैं बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने की विधि और उपाय
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ganesha Puja: बुधवार को भगवान गणेश की पूजा से दूर होंगे विघ्न, करें ये उपाय जल्द बनेंगे बिगड़े काम

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है। उनका आशीर्वाद प्राप्त करने से जीवन की सभी परेशानियाँ समाप्त हो जाती हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

विशेष रूप से बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है और बिगड़े काम भी जल्द ही ठीक हो सकते हैं।

बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष महत्व है क्योंकि यह दिन गणेश जी से संबंधित होता है। गणेश जी का व्रत और पूजा हर किसी के लिए मंगलकारी होती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके काम या व्यवसाय में कोई विघ्न आ रहे हों या किसी कारणवश कोई कार्य नहीं बन पा रहा हो।

गणेश जी की पूजा करने से बाधाएँ दूर होती हैं और कार्यों में सफलता मिलती है। तो आइए जानते हैं बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने की विधि, जो आपके बिगड़े काम को बना सकती है।

भगवान गणेश की पूजा की विधि

बुधवार के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश और बुध ग्रह से जुड़ा हुआ है। इस दिन कुछ खास उपायों को अपनाने से जीवन में सुख-शांति और सफलता प्राप्त की जा सकती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार को हरे रंग की वस्तुओं का प्रयोग शुभ माना जाता है। यदि आपका बुध ग्रह कमजोर है, तो हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। इसके अलावा बुधवार को किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान करना भी लाभकारी माना जाता है।

भगवान गणेश को बुद्धि का दाता माना जाता है, अतः इस दिन उन्हें दूर्वा (दूब) चढ़ानी चाहिए। यदि आप हर बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे, तो आपके जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।

अगर कोई व्यक्ति बुध दोष से परेशान है, तो उसे मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए और रोजाना "ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे" मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा, पन्ना रत्न को कनिष्ठा उंगली में धारण करना भी बुध दोष को दूर करने में सहायक माना जाता है।

इसके साथ ही घर की पूर्व दिशा में लाल झंडा लगाना और गाय को घास खिलाना भी इस दिन के महत्वपूर्ण उपाय हैं। जो जीवन में सुख और समृद्धि लाने में मददगार होते हैं।

Exit mobile version