Site icon Hindi Dynamite News

Ganesh Chaturthi Video: यूपी के अलग-अलग शहरों में गणेश चतुर्थी की धूम, देखिये स्कूली बच्चों की खास गणपति रंगोली

पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गणेश चतुर्थी के मौके पर स्कूली बच्चों ने गणपति की रंगोली बनाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ganesh Chaturthi Video: यूपी के अलग-अलग शहरों में गणेश चतुर्थी की धूम, देखिये स्कूली बच्चों की खास गणपति रंगोली

मुरादाबाद: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। गणेश महोत्सव को लोग अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं। देश के कोने-कोने में गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग गणेश प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना करते हुए विघ्नहर्ता की स्तुति की।

इसके विपरीत उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गणेश चतुर्थी के मौके पर स्कूल के बच्चों ने बुधवार को भगवान गणेश की बड़ी सी रंगोली तैयार की। बच्चों ने प्राकृतिक रंगों और फूलों से गणपति की रंगोली तैयार की।

यह भी पढ़ें: देश भर में 'गणपति बप्पा मोर्या' की धूम, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ गजानन का स्वागत

उत्तर प्रदेश के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल और सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर होने वाली पहली आरती में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।

रातानाडा गणेश मंदिर में पूजा करते राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

इसके अलावा जोधपुर में गणेश चतुर्थी के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रातानाडा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर शुभ काम की शुरुआत भगवान गणेश से होती है और मैं सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देता हूं।

Exit mobile version