Ganesh Chaturthi 2022: देश भर में ‘गणपति बप्पा मोर्या’ की धूम, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ गजानन का स्वागत
आज से गणेश उत्सव की शुरूआत हो गई है। पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: पूरे देश में लोग गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहे हैं। बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-झूमते भगवान गणेश का स्वागत किया। भगवान गणेश की मूर्ति को घर या पंडाल में लाकर पूजा-अर्चना कर विघ्नहर्ता की स्थापना की।
इस साल गणेश महोत्सव काफी खास इसलिए भी है क्योंकि पूरे दो साल बाद लोग इसे धूमधाम से मना पा रहे हैं। कोरोना के चलते लोगों ने बीते दो सालों में गणेश उत्सव को नहीं मनाया था।
यह भी पढ़ें: 'गजमुख' की तरह क्यों दिखता है भगवान गणेश का मुख, जानिये दिलचस्प कहानी
सीएम ने की गणपति की पूजा
यह भी पढ़ें |
Ganesh Chaturthi 2022: 'गजमुख' की तरह क्यों दिखता है भगवान गणेश का मुख, जानिये दिलचस्प कहानी
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में धूमधाम से गणपति महोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की।
बनाया गया सैंड आर्ट
गणेश चतुर्थी के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा में पुरी बीच पर गणपति का सैंड आर्ट बनाया। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सुदर्शन पटनायक ने 3,425 रेत के लड्डू और कुछ फूलों का इस्तेमाल करके सैंड आर्ट तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: ऐसे मूषक बना भगवान गणेश का वाहन, जानिये इसके पीछे की कथा
यह भी पढ़ें |
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर गजानन को लगाएं मोदक का भोग, जानिये रेसिपी
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल में गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित गणेश उत्सव में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सभी श्रद्धालु बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे।
मुंबई के ही सिद्धिविनायक मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर होने वाली पहली आरती में शामिल होने के लिए भी मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में लोग पहुंचे।
बता दें कि हिन्दू मान्यता के अनुसार भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। गणेश महोत्सव की धूम 10 दिनों तक चलता है।