Site icon Hindi Dynamite News

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर मचेगी ‘गणपति बप्पा मोर्या’ की धूम, जानिये स्थापना से लेकर विसर्जन तक के शुभ मुहूर्त

देश भर में गणेश चतुर्थी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी के त्योहार में लोग घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश चतुर्थी से जुड़ी हर जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर मचेगी ‘गणपति बप्पा मोर्या’ की धूम, जानिये स्थापना से लेकर विसर्जन तक के शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी के त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। गणेश चतुर्थी से देशभर में गणेश महोत्सव का सिलसिला शुरू हो जाता है। महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

हिन्दू मान्यता के अनुसार हिन्दी के भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव का उत्सव 10 दिनों तक चलता है। दस दिनों तक चलने वाले पर्व के बारे में जानिये कि यह कब से शुरू हो रहा है।

क्या होता है गणेश उत्सव

परंपराओं के अनुसार गणेश उत्सव की शुरूआत गणेश चतुर्थी के दिन से होती है। इस दिन गणपति बप्पा की मूर्ति की विधि-विधाव व पूजा-अर्चना के साथ स्थापना की जाती है। जितने दिन गणपति घर में विराजमान रहते हैं, उतने दिन उनकी पूजा-अर्चना की जाती है और भोग लगाया जाता है। इसके दस दिन बाद यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन किया जाता है।

गणेश चतुर्थी से जुड़ी जरूरी तिथियां

गणेश चतुर्थी की तिथि- गणेश चतुर्थी की तिथि 30 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक रहेगी।

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त- वैसे तो चतुर्थी 30 अगस्त से शुरू हो जा रही है। लेकिन सबसे शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट के बीच माना गया है।

गणेश चतुर्थी पर रवि योग- इस समय भगवान गणेश की पूजा करने का सबसे शुभ मुभूर्त है। 31 अगस्त को सुबह 05 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रवि योग है और रवि योग को सभी शुभ कार्य करने के लिए सबसे अनुकूल वक्त माना जाता है।

गणेश चतुर्थी की व्रत तिथि- कुछ लोग गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखते हैं तो व्रत 31 अगस्त 2022 को ही रखा जाएगा।

गणेश विसर्जन की तिथि- गणेश प्रतिमा का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। इस साल गणेश विसर्जन 9 सितंबर 2022 को होगा।

Exit mobile version