Site icon Hindi Dynamite News

गौतमबुद्ध नगर में सड़क हादसों में चार मरे

जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गौतमबुद्ध नगर में सड़क हादसों में चार मरे

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के मायचा गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बीती रात को एक अज्ञात वाहन चालक ने एक कैंटर को टक्कर मार दी।

 

उन्होंने बताया कि इस घटना में कैंटर में सवार सरमद (28 वर्ष) तथा मिस्टर (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में पांचवी कक्षा के छात्र वरदान की मौत हो गई। वरदान अपने एक परिजन के साथ मोटरसाइकिल पर था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

एसपी ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के पटारी मोड़ के पास बीती रात को एक अज्ञात वाहन चालक ने मान सिंह नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)

Exit mobile version