Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता का निधन

सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता का इलाज के दौरान निधन हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता का निधन

 महराजगंज: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश नारायण तिवारी का इलाज के दौरान निधन हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिसवा ब्लॉक के भारत खंड पकड़ी गांव के मूल निवासी थे। इनकी लगभग एक महीनो से तबियत खराब थी। सोमवार की सुबह इनका निधन हो गया। इनका अंतिम संस्कार कुशीनगर जनपद के भईसहां घाट पर हुई है।

इनके निधन की खबर सुनकर जनपद के सभी अधिवक्ताओं और उनके शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है। इनके निधन पर आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबडेवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की उनके निधन से अधिवक्ता समाज की अपूर्णीय छती हुई है।

Exit mobile version