Site icon Hindi Dynamite News

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बड़ा बयान , भारत को स्पिनर दिलायेंगे जीत

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि भारत का शानदार स्पिन आक्रमण बेन स्टोक्स एंड कंपनी के खिलाफ पांच मैच की घरेलू श्रृंखला में उन्हें जीत दिलायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बड़ा बयान , भारत को स्पिनर दिलायेंगे जीत

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि भारत का शानदार स्पिन आक्रमण बेन स्टोक्स एंड कंपनी के खिलाफ पांच मैच की घरेलू श्रृंखला में उन्हें जीत दिलायेगा।

पहला टेस्ट गुरुवार से हैदराबाद में शुरू होगा। इंग्लैंड ने भारत में अभ्यास मैच खेलने के बजाय अबुधाबी में तैयारी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड की टीम में सिर्फ जैक लीच ही अनुभवी स्पिनर हैं जबकि टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद कम अनुभवी हैं।

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर को लेकर आयी खुशी की खबर! जानिए पूरा अपडेट

भारतीय टीम में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एथरटन ने ‘स्काईस्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत जीत जायेगा। उनके स्पिनर इंग्लैंड से बेहतर हैं और अंत में यही निर्णायक चीज रहेगी। ’’

इंग्लैंड ने भारत में अंतिम श्रृंखला 2012 में जीती थी जब ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर ने भारतीय स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन किया था।

एथरटन ने कहा, ‘‘अगर आप भारत जाओ तो स्पिन बड़ी भूमिका निभाता है। इतिहास देखें तो ऐसा हुआ है और मुझे लगता है कि ऐसा हमेशा ही रहेगा। भारत के पास बहुत मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है। ’’

यह भी पढ़ें: भारत अगर टर्निंग पिच तैयार करता है, तो इंग्लैंड के स्पिनर भी कारगर साबित होंगे

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के चार स्पिनर इंग्लैंड के स्पिनरों से बहुत अलग हैं। उनके पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बायें हाथ के दो ‘फिंगर’ स्पिनर हैं। उनके पास कुलदीप यादव के रूप में कलाई का स्पिनर है और रविचंद्रन अश्विन सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के पास जैक लीच के रूप में एक बेहतरीन बायें हाथ का स्पिनर है लेकिन फिर उसके पास कम अनुभवी स्पिनर टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद मौजूद हैं। ’’

एथरटन ने कहा, ‘‘यह दौरा उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन चयनकर्ताओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं। ’’

भारत में पहले दिन से ही पिच के टर्न होने की उम्मीद है जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की भी बड़ी परीक्षा होगी।

Exit mobile version