Site icon Hindi Dynamite News

खखरेरू में नवगठित नगर पंचायत कार्यालय का भव्य उद्घाटन, जानें पूरा मामला

नवगठित नगर पंचायत खखरेरू में शुक्रवार को नव निर्मित नगर पंचायत कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खखरेरू में नवगठित नगर पंचायत कार्यालय का भव्य उद्घाटन, जानें पूरा मामला

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के नवगठित नगर पंचायत  खखरेरू में शुक्रवार को नगर विकास की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया। क्षेत्रीय विधायक  कृष्णा पासवान  ने नवनिर्मित  नगर पंचायत कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष  ज्ञान चंद केसरवानी  ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति से  पूजा-अर्चना  से हुई, जिसके बाद विधायक कृष्णा पासवान, अध्यक्ष ज्ञान चंद केसरवानी और वरिष्ठ समाजसेवी *विकास पासवान* ने संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन कर उसका प्रथम औपचारिक प्रवेश कराया। उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत किया।

इसके बाद आयोजित जनसभा में नगर पंचायत के 15 वार्डों के सभी पार्षद, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रुआब अली, अजय सिंह चंद्रौल, गया पाल सहित अनेक गणमान्य समाजसेवी, कार्यकर्ता, पत्रकार व स्थानीय नागरिक मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के पूर्व प्रधान, पत्रकार व समाजसेवियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे सभागार में गरिमामय माहौल बन गया। अपने संबोधन में नगर अध्यक्ष व विधायक ने नगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह नया कार्यालय नगर पंचायत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने नगर में मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट व स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित विकास का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा व वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने इस ऐतिहासिक क्षण को नगर के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत बताया। इस उद्घाटन से उम्मीद है कि नगर पंचायत खखरेरू का प्रशासनिक कार्य और अधिक पारदर्शिता और कुशलता के साथ आगे बढ़ेगा।
 

Exit mobile version