महराजगंज: पुराने नगर पालिका भवन से अख्तर अब्बासी के अवैध क़ब्जे को कराया जबरन खाली
महराजगंज नगर पालिका परिषद के हमीद नगर मोहल्ले में स्थित नगर पालिका परिषद का पुराने कार्यालय को आज खाली करा दिया गया। इस पुराने कार्यालय पर अख्तर अब्बासी का कब्जा था और काफी विवाद भी हुआ इसे लेकर। मुकदमे बाजी भी काफी हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
पुराने नगर पालिका के कार्यालय को नगर पालिका कर्मियों ने कब्जा मुक्त करा दिया। इस भवन पर अवैध कब्जे को लेकर अख़्तर अब्बासी और इनके पुत्रों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है।
पुलिस कई बार आरोप पत्र भी भेज चुकी है। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल पर अख़्तर ने षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगा चुके हैं। नगर में चर्चाओं का दौर खूब जारी है। प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान मौके से लापता दिखे अख़्तर अब्बासी और इनके लड़के।