एटा में कोहरे का कहर: खंभे से टकराई मोटरसाइकिल , एक की मौत और दो घायल

एटा जिले में घने कोहरे के कारण दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 2:06 PM IST

एटा: एटा जिले में घने कोहरे के कारण दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जलेसर थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम निधौली मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज के पास हुआ।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, कांगपोकपी में गोलीबारी में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत, दो घायल

उन्होंने बताया कि गांव अहमदपुर के निवासी आकाश, उसके चाचा सुरेश और चचेरा भाई मनवीर एक ही मोटरसाइकिल पर जलेसर से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी एक मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के आयुध निर्माणी परिसर में विस्फोट में कर्मचारी की मौत

कुमार ने बताया कि तीनों को एटा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने आकाश (19) को मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 27 January 2024, 2:06 PM IST