Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर- बेंगलुरु की फ्लाइट को अचानक किया गया बंद, ये है वजह

गोरखपुर से बेंगलुरु के बीच फ्लाइट की यात्रा करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। आज से यानि की 1 दिसंबर से दो महीने तक के लिए बेंगलुरु हवाई सेवा बंद रहेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर- बेंगलुरु की फ्लाइट को अचानक किया गया बंद, ये है वजह

गोरखपुरः एक दिसंबर से गोरखपुर से बेंगलुरु की हवाई सेवा दो माह के लिए बंद हो जाएगी। फरवरी के बाद से फिर से ये सेवा शुरू की की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बस पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल

हवाई सेवा बंद करने का कारण ये है कि इंडिगो अपने विमान को मरम्मत के लिए भेज रहा है। इसलिए दिसंबर से गोरखपुर से बेंगलुरु की हवाई सेवा दो महीने के लिए बंद रेहगी। जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक करा ली है उन्हें वैकल्पिक मार्ग से बेंगलुरु भेजा जाएगा। इससे सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों और व्यापारियों को होने वाली है। अब उन्हें डाइरेक्ट नहीं बल्कि कोलकाता, दिल्ली से विमान बदलकर जाना होगा। 

यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से मचा हाहाकार, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

इंडिगो ने 30 नवंबर के बाद टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले भी गोरखपुर से मुंबई के लिए स्पाइस जेट की दूसरी फ्लाइट 27 अक्टूबर को बंद हो गई थी।

Exit mobile version