Site icon Hindi Dynamite News

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में जनपद के यह पांच गांव चयनित, मिले करोड़ो रुपए

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत जनपद के पांच गांव को चयनित किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में जनपद के यह पांच गांव चयनित, मिले करोड़ो रुपए

महराजगंज: जनपद के चार ब्लाकों के पांच गांव मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में चयनित किए गए है। इन पांच गांवों में एक करोड़  दस लाख रुपए भेजे गए है विकास कार्यों के लिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मे 144 ग्राम पंचायत ने आवेदन किया था। जिसमें से 84 ग्राम पंचायत में गलती पाई गई।

इन 84 ग्राम पंचायत में से 45 ग्राम पंचायत 45% से ज्यादा नंबर प्राप्त किए थे। उन 45 पंचायत का सत्यापन जिला स्तरीय समिति जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी लगे हुए थे। उनके द्वारा जिला स्तरीय समिति द्वारा 15 ग्राम पंचायत फारवर्ड की गई थी।

इन गावों को राज्य स्तरीय समिति को भेजा गया जिसमें से पांच सबसे अच्छी ग्राम पंचायत का चयन हुआ है।
अब चयनित गांवों में विकास के लिए धनराशि भी भेज दी गई है।

चयनित गांवों में निचलौल ब्लॉक के बजहा उर्फ अहिरौली को 35 लाख, पनियरा के नेवास पोखर ने 30 लाख, नौतनवा के भगवानपुर में 20 लाख, सिसवा के परसिया में 15 लाख और नौतनवा के हरपुर में 10 लाख रूपये की धनराशि भेजी गई है।

इसके अलावा जनपद की जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा की मौजूदगी में इनको जिलाधिकारी अनुनय झा से सम्मानित भी कराया जाएगा।

Exit mobile version