नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को यहां पांच नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।
आज शपथ लेने वाले सदस्यों में आन्ध्र प्रदेश से निर्वाचित निरंजन रेड्डी सिरगापुर और आर कृष्णैया, तेलंगाना से निर्वाचित दामोदर राव दिवाकोंडा और बी पी रेड्डी एवं ओड़िशा से निर्वाचित निरंजन बिशी शामिल हैं।
श्री कृष्णैया, श्री दिवाकोंडा और श्री बी पी रेड्डी ने तेलुगु में, श्री सिरगापुर ने अंग्रेजी में और श्री बिशी ने उड़िया में शपथ ली।राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्र सिंह के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई सीट पर उप चुनाव के बाद श्री बिशी राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।इस मौके पर उप सभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, राज्यसभा के महासचिव और राज्यसभा सचिवालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। (वार्ता)

