जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के आधे दर्जन से अधिक गुर्गों को नैनी जेल से किया गया शिफ्ट

डीएन संवाददाता

प्रयागराज के नैनी जेल में अपनी सजा काट रहे बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों को नैनी जेल से शिफ्ट कर दिया गया है। इन पर जेल कर्मचारियों के साथ अभद्रता और धमकाने के आरोप लगे थे। पूरी खबर..

पुलिस के शिकंजे में अतीक अहमद (फाइल फोटो)
पुलिस के शिकंजे में अतीक अहमद (फाइल फोटो)


लखनऊ: प्रयागराज डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी के आदेश पर जेल में बेद बाहुबली अतीक अहमद के 7 गुर्गों को नैनी जेल से अलग-अलग जेलों मे भेजा गया है। इन गुर्गों पर जेल कर्मचारियों के साथ अभद्रता और धमकाने के आरोप हैं। 

नैनी जेल से शिफ्ट किये गुर्गों मे सलमान और फारूख को कौशांबी जिला कारागार, अकरम को बांदा जेल, बच्चा पासी को प्रतापगढ़, अशरफ और फरहान को चित्रकूट जिला जेल भेजा गया है। जबकि पंकज को मिर्जापुर जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें | यूपी के बाहुबली अतीक अहमद पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर भाई खालिद अजीम की 25 करोड़ की संपति कुर्क

इन कैदियों पर जेल प्रशासन के खिलाफ दूसरे कैदियों को उकसाने और कोरोना काल मे उन्हे एक साथ इकट्ठा करने का आरोप था। प्रयागराज डीएम ने ये फैसला प्रशासनिक नियमों के आधार पर लिया है।

अतीक अहमद इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसके खिलाफ कुल 109 केस दर्ज हैं। जुर्म की दुनिया में पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा नाम है।

यह भी पढ़ें | UP: माफिया अतीक अहमद के मददगार पुलिसवालों पर भी चलेगा योगी सरकार का डंडा, हो रही है ये तैयारी










संबंधित समाचार