Site icon Hindi Dynamite News

Do Patti: फिल्म दो पत्ती का फर्स्ट रिव्यू आउट, लीड स्टार्स की तारीफों के बंधे पुल

फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद पहला रिव्यू भी आउट हो चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Do Patti: फिल्म दो पत्ती का फर्स्ट रिव्यू आउट, लीड स्टार्स की तारीफों के बंधे पुल

मुंबई: कृति सेनन और काजोल (Kajol) की फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म से कृति सेनन ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है। फिल्म ‘दो पत्ती’ आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इसका फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है।

दो पत्ती’ का रिव्यू आउट
लापता लेडीज स्टार नितांशी गोयल (Nitanshi Goyal) ने इंस्टाग्राम पर ‘दो पत्ती’ का रिव्यू शेयर किया है। नितांशी गोयल ने फिल्म को "एक्साइटिंग वॉच" बताया। उन्होंने लीड स्टार्स की तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि काजोल मैम और कृति सेनन मैम एक साथ बिल्कुल शानदार हैं। निताशी गोयल ने पूरी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि, "इसका हर हिस्सा पसंद आया।"

क्या है फिल्म की कहानी?
‘दो पत्ती’ की कहानी जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कृति सेनन ने पहली बार डबल रोल प्ले किया है। इश पिल्म में वह गहरे राज से पर्दा उठाती नजर आ रहा हैं। इस फिल्म में काजोल एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। वह एक हत्या (Murder) के प्रयास के मामले के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश में लगी हुई हैं। फिल्म में शाहीर शेख, तन्वी आज़मी और बृजेंद्र काला भी प्रमुख भूमिका में हैं।

 

 

Exit mobile version