जानिए इस दिन रिलीज होगी डांस पर बेस्ड फिल्म का पोस्टर

गुजराती फिल्म ‘सफलता 0 किलोमीटर’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। निर्देशक अक्षय याग्निक फिल्म ‘सफलता 0 किमी’ के साथ गुजरती सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे है। यह फिल्म मुख्य रूप से डांस पर आधारित है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2020, 4:27 PM IST

मुंबई: गुजराती फिल्म ‘सफलता 0 किलोमीटर’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। निर्देशक अक्षय याग्निक फिल्म ‘सफलता 0 किमी’ के साथ गुजरती सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे है। यह फिल्म मुख्य रूप से डांस पर आधारित है। यह फिल्म एक डांसर की पूरी यात्रा को प्रदर्शित करेगी। इस फ़िल्म में लीड रोल में मशहूर डांसर धर्मेश येलांडे नज़र आने वाले है।

धर्मेश ने फिल्म के निर्देशक अक्षय से पहली मुलाकात के कुछ पल साझा करते हुए कहा गुजराती फिल्म में काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है जब अक्षय ने मुझसे संपर्क किया था ,तब मुझे लगा कि मैं मुश्किल से 15 मिनट ही कहानी को सुन पाउँगा लेकिन उन्होंने फिल्म की कहानी को कुछ इस तरह पेश किया कि मैं अपने आप को पूरी कहानी सुनकर खत्म करने से रोक नहीं पाया।

फिल्म के निर्देशक अक्षय ने कहा कि फिल्म आंशिक रूप से मेरे जीवन की यात्रा से प्रेरित है, जो भरूच, गुजरात से शुरू हुई थी। मेरी मातृभूमि को समर्पित एक फिल्म के साथ शुरुआत करना मेरा सपना पूरा होने जैसा था। यह फिल्म मेरे लोगों के लिए पूर्ण सम्मान और योगदान है। फिल्म एक मोहक यात्रा की तरह लगती है। फिल्म सफलता 0 किलोमीटर में धर्मेश यलैंडे, धर्मेश व्यास, कुरुश देबू, शिवम तिवारी, निकुंज मोदी, शिवानी जोशी, उदय मोदी, मनीषा ठक्कर, तरुण निहलानी और शिवानी पटेल मुख्य रूप से नज़र आने वाले है। यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को प्रदर्शित होगी। (वार्ता)
 

Published : 
  • 9 January 2020, 4:27 PM IST