Gadar 2 First Look Release: हाथों से नहीं इस बार हथौड़े से पाकिस्तान का हैंडपंप उखाड़ेगें सनी देओल, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट एवेटेड सीक्वल फिल्म ‘गदर 2’ से आखिरकार सनी देओल का पहला लुक सामने आ गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2023, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट एवेटेड सीक्वल फिल्म 'गदर' से आखिरकार सनी देओल का पहला लुक सामने आ गया है। 

फिल्म का पोस्टर खुद सनी देओल ने गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर फैंस के साथ शेयर किया है। सनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'गदर 2' का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट बताई गई है।

पोस्टर शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, "हिंदुस्तान जिंदाबाद है..जिंदाबाद था..और जिंदाबाद रहेगा! इस स्वतंत्रता दिवस, हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं। 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। "

नए पोस्टर में सनी फिर से तारा सिंह अवतार में दिखाई दे रहे है, जो हाथ में एक बड़ा सा हथौड़ा लेकर गुस्से में खड़े हैं।

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है।

Published : 
  • 26 January 2023, 4:25 PM IST