Kangana Ranaut: देखिये कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक VIDEO, जानिये खास बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म “इमरजेंसी” का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2022, 1:54 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस तस्वीर में कंगना 'इंदिरा गांधी' बनी हुई हैं। सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों में कंगना का अलग ही रुबाब देखने को मिल रहा है।

इस पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।'इस तस्वीर के अलावा कंगना ने फिल्म की एक झलक भी दिखाई है।

कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 1971 की एक घटना दिखाई गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इंदिरा गांधी को तमाम अफसर मैडम की जगह 'सर' कहकर संबोधित करते थे। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी।  (वार्ता) 

Published : 
  • 14 July 2022, 1:54 PM IST