Skoda KUSHAQ: भारत में इस महीने लॉन्च होगी स्कोडा कुशक, जानें शानदार फीचर्स

डीएन ब्यूरो

ऑटो कंपनी स्कोडा SUV बाजार में धमाल मचाने के लिए एक और कार ला रही है। कंपनी भारत में नई कार लेकर आ रही है जिसका नाम है कुशक। जानिए इस कार के फीचर और कब होगी लॉन्च। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्कोडा कुशक  (फाइल फोटो)
स्कोडा कुशक (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः ऑटो कंपनी स्कोडा SUV बाजार में धमाल मचाने के लिए एक और कार ला रही है। कंपनी जल्द ही  Mid segment के SUV Skoda kushaq की पेशकश करने वाली है। जो Volkswagen समूह की ‘India 2.0 परियोजना के तहत विकसित पहली गाड़ी है।

यह भी पढ़ें: टाटा सफारी-2021 सड़कों पर दौडने को तैयार , 4 फरवरी से बुकिंग शुरू, जानिये इसके फीचर्स

27.5 करोड़ यूरो का निवेश
हाल ही में भारत में इस गाड़ी की पहली झलक दिखाई दी है। स्कोडा और फॉक्सवैगन ने मिलकर भारत में एक अरब यूरो से अधिक का निवेश किया है, इसमें से 27.5 करोड़ यूरो का निवेश सिर्फ रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर किया गया है। 

स्कोडा KUSHAQ

फीचर्स
गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो  नई स्कोडा KUSHAQ में छह एयरबैग तक की सुरक्षा दी है। इसी के साथ सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए टायर प्रेशर पर निगरानी रखने की प्रणाली, बारिश और लाइट को समझने वाले सेंसेर्स और बेहतर क्रूज कंट्रोल दिया है। नई स्कोडा Kushaq बेहतरीन डिजाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्‍वालिटी, आकर्षक कीमत जैसी खासियतों से लैस है। इसमें L Shaped LED टेल लैंप्‍स, 17 inch के diamond cut alloy wheels और 9.2 inch touchscreen infotainment system और ABS दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, अब बदल सकते हैं ये नियम

इस दिन होगी लॉन्च
मार्च में गाड़ी का टीजर रिलीज किया जाएगा। उसी समय से गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इस एसयूवी को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जा रहा है। इसकी कीमत 10 से 16 लाख रुपए के बीच होगी।










संबंधित समाचार