Site icon Hindi Dynamite News

Firing in Rajasthan: जोधपुर में दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हडकंप, युवक की मौत, जानिये पूरी घटना

राजस्थान के जोधपुर में फायरिंग से अचानक हडकंप मच गया। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Firing in Rajasthan: जोधपुर में दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हडकंप, युवक की मौत, जानिये पूरी घटना

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में नारवा-इन्द्रोका इलाके में ज़ोरदार गोलियों की आवाज ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। ये घटना  देर रात की बताई जा रही है, जहां वाइन शॉप संचालन को लेकर दो पक्षों के बीच चल रही रंजिश ने इस बार खूनी रूप ले लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

मृतक का शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जबकि घायल का इलाज इसी अस्पताल में जारी है।

घटना के बाद से अस्पताल के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

घायल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके दादा भोम सिंह और ईश्वर सिंह के बीच वाइन शॉप के संबंध में लंबे समय से विवाद चल रहा था। शैलेन्द्र का कहना है कि पिछले रात उसके दादा के पास एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि विवाद में क्या करना है। बैठकर समझौता कर लेते हैं। आपके पास आपकी दुकान रह जाएगी और हमारे पास हमारी।

बताया जाता है कि जब वे समझौते के स्थान पर पहुंचे, तो वहाँ पहले से खड़े हुए आरोपियों ने उनकी गाड़ी को अपनी कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी। जब शैलेन्द्र और उसके दादा भागने की कोशिश करने लगे, तो उन लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में शैलेन्द्र के सामने ही उसके दादा भोम सिंह को सीने में गोली लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, बदमाशों ने शैलेन्द्र पर भी गोलियाँ चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद भोम सिंह के परिवार के सदस्य और उनके समुदाय के लोग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव नहीं उठाने देंगे। 

पुलिस इस बेतहाशा वारदात के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो क्षेत्र के निवासियों से जानकारी एकत्र कर रही हैं। डीसीपी राजर्षि राज वर्मा स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि वे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई हैं।

 

Exit mobile version