आग ने किसानों के सपनों को किया चकनाचूर, 300 एकड़ से अधिक फसल जलकर नष्ट, बचाव के इंतजामों की खुली पोल

महराजगंज जनपद के किसानों के लिए सोमवार का दिन काफी पीड़ादायक रहा। आग की लपटों ने इनके सपनों को चकनाचूर कर दिया। एक दिन में करीब 300 एकड़ फसल आग के हवाले हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2024, 8:23 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लाक के करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों के लिए सोमवार काला दिन साबित हुआ।

सुबह से आग ने किसानों के साथ लुकाछिपी का खेल खेला।

ग्रामीणों के अलावा फायर बिग्रेड, पुलिस टीम के साथ ही पीएनसी की गाड़ी पानी भरे टैंकर को लेकर आग बुझाने में लगी रही इसके बाद भी करीब 300 एकड़ फसल आग की भेंट चढ़ गई। 
किसानों के परिजन अपनी गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए विभिन्न तौर तरीके अपनाकर लोगों से मदद की गुहार लगाते दिखाई दिए। 
इन ग्रामसभाओं पर बरपा कहर
बृजमनगंज के करीब आधा दर्जन गांवों में आग ने अपना जमकर कहर बरपाया। राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच क्षति का आंकलन कर रही थी।

हल्का लेखपाल के अनुसार बेलौही में करीब 75 एकड़, सोनचिरैया में 80 एकड़, लालपुर में 60 एकड़, पिपरही में 40 एकड़ तथा बांधा में भी 40 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई।

राजस्व विभाग के आंकडे में कुल 295 एकड़ फसल नष्ट हुई है।
कोल्हुई में कम क्षति
कोल्हुई कस्बे के मदनी इंटर कालेज के सामने अज्ञात कारणों से गेंहू की फसल में आग लग गई।

ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। 

Published : 
  • 8 April 2024, 8:23 PM IST