Fire in Mall: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में लगी आग, लोगों ने ऐसे बचाई जान

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, यहां मॉल में आग लग गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी मॉल में आग लग गई है।  बुधवार को सिटी मॉल में लोगों के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मॉल के एक शोरूम में आग गई। मॉल में ये आग बाटा के एक शोरूम में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। ये हादसा थाना बिसरख क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि, शोरूम में अचानक से शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। वैसे इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। समय रहते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पंहुच और पुलिस पहुंच गई है। 

आग लगने के बाद लोग जल्दी-जल्दी मॉल से बाहर निकल गए, और अपनी जान बचा ली। वहीं मॉल के दुकानदारों ने आग लगने के बाद अपनी दुकानें बंद कर ली। बता दें कि गौर सिटी मॉल इस इलाके में बहुत लॉकप्रिय है। अक्सर ही यहां खरीदारी करने आए लोगों भीड़ रहती हैं।

Published : 
  • 12 January 2022, 2:28 PM IST