Fire in Chine: चीन में एक स्कूल के शयनगृह में लगी आग, 13 लोगों की मौत

चीन के मध्य हेनान प्रांत में एक स्कूल के शयनगृह में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 10:51 AM IST

बीजिंग: चीन के मध्य हेनान प्रांत में एक स्कूल के शयनगृह में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है।

चीन के सरकारी अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 11 बजे आग लगने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें: पीतमपुरा में घर में लगी भीषण आग, जानिए कितने लोगों की गई जान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

अखबार में बताया गया है कि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति घायल है।

स्थानीय प्राधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के ऊना में आग में झुलसकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

चीन में खराब सुरक्षा मानकों के कारण आग लगना और अन्य जानलेवा दुर्घटनाएं आम हैं।

Published : 
  • 20 January 2024, 10:51 AM IST