Himachal Pradesh: कुल्लू के एक मंदिर में लगी आग

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक मंदिर में शनिवार रात आग लग गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2019, 4:32 PM IST

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक मंदिर में शनिवार रात आग लग गई। पुलिस ने बताया कि कुल्लू और शिमला जिलों की सीमा पर निरमंड तहसील के कुशवा गांव स्थित देवी देवास मंदिर में शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे आग लग गई।  उन्होंने बताया कि शिमला के रामपुर से दमकल विभाग की गाड़ियां मंदिर पहुंची और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें: राधाष्टमी से पहले बरसाना में श्रद्धालुओं की रैली सजाया गया ब्रज

पुलिस ने बताया कि आग से मंदिर की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

पुलिस ने बताया कि आग के उचित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। (भाषा) 

Published : 
  • 8 September 2019, 4:32 PM IST