डलमऊ के इस गांव में बड़ा हादसा, कई घरों का सारा सामान जलकर राख

डलमऊ थाना क्षेत्र से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने के बाद से ही गांव में अफरा तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 7:06 PM IST

रायबरेली : डलमऊ तहसील क्षेत्र स्थित कुंडवल गांव में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सुनील कुमार के घर से शुरू हुई आग तेजी से फैलती गई। आग की लपटें देख परिवार के सदस्य जान बचाकर बाहर भाग निकले। शोर-शराबे पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

आग राम आसरे के घर तक पहुंच गई। इसके बाद अजय कुमार, जीते, सुरजीत, सुशील, शुभम और बनवारी के घरों को भी चपेट में ले लिया। लालगंज से पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसे में चार घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। एक बाइक के अलावा बकरी और बछड़े की भी मौत हो गई। आग से प्रभावित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। डलमऊ तहसीलदार उमेश चंद्र ने नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा है।

Published : 
  • 5 April 2025, 7:06 PM IST