गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग, ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया आग पर काबू

बृजमनगंज क्षेत्र के गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से तकरीबन एक एकड़ फसल जल कर खाक हो गया हैं जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2024, 3:52 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज) नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के शाहाबाद मे अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लगने से तकरीबन 1 एकड़ फसल जलकर राख हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत संसाधन तथा कर्मचारियों के द्वारा पानी का टैंकर लेकर पहुंचे आग बुझाने।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज दोपहर लगभग 11:30 मिनट पर शाहाबाद के कलवारगढ टोले पर खेत में महिलाएं गेहूं काट रही थी तभी अचानक उन्हें धुंआ दिखाई देते ही वह कुछ समझ पाती आग ने विकराल रूप ले लिया और काफी फसल जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में राजकुमार वर्मा, छेदी, सुमेर, छोटई यादव का फसल नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है। इस मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गया। बमुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।

Published : 
  • 7 April 2024, 3:52 PM IST