मजदूर के घर में लगी आग ने उसका सब कुछ तबाह कर दिया है। ऐसे में उसका हालत आपको रोने के लिए मजबूर कर देगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: बाराबंकी के बेलहरा में एक मजदूर परिवार के छप्परनुमा मकान में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त मकान मालिक रसूल अहमद अपने बीमार भाई को देखने लखनऊ गए थे, जबकि उनकी पत्नी काम पर गई थीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत बेलहरा के वार्ड नंबर 4 में स्थित मकान में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग लगने से घर में रखे 5 हजार रुपये नकद, मोबाइल, कपड़े, अनाज व बर्तन समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना नगर पंचायत को दी। पंचायत कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। प्रभावित परिवार को यथाशीघ्र उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।