Site icon Hindi Dynamite News

Fire breaks out in Jammu-Kashmir: कठुआ में एक घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर

जम्मू के कठुआ में बुधवार को एक घर में आगजनी से बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire breaks out in Jammu-Kashmir: कठुआ में एक घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर

कठुआ: जम्मू के कठुआ में बुधवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे घर के अंदर सो रहे 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए कठुआ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग हादसा कठुआ के शिवानगर में हुआ। 

मृतकों की पहचान गंगा भगत17 वर्ष, दानिश भगत 15, अवतार कृष्ण 81 वर्ष, बरखा रैना 25 वर्ष, ताकाश रैना- 3 वर्ष, अद्विक रैना 4 वर्ष के रूप में हुई। 

जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त घर के अंदर 9 लोग मौजूद थे। सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान अचानक शार्ट-शर्किट से आग भड़क गई। पूरे घर में धुआं भर गया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

इस आगजनी में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग दम घुटने से बेहोश हो गए हैं। जिसमें एक पड़ोसी भी है, जो घर में फंसे लोगों की मदद कर रहा था। बेसुध लोगों का इलाज कठुआ के जीएमसी अस्पताल में चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि आग हादसा शॉर्ट-सर्किट के कारण हुआ। हादसे में  जान गवांने वालों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। 

Exit mobile version