Site icon Hindi Dynamite News

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, तीन गंभीर रूप से घायल

अमेठी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई है। इस विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, तीन गंभीर रूप से घायल

अमेठीः गुरुवार को  मोहनगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh- लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सख्त लखनऊ पुलिस कमिश्नर, 7 ACP के कार्य क्षेत्रों में किये बदलाव

बता दें कि ढोढ़नपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी मोहम्मद अनीस ने अपने चचेरे भाई मोहम्मद नफीस पर लाइसेंसी बंदूक से 3 राउंड फायरिंग की लेकिन गोली नफीस को नहीं लगी। बीच-बचाव करने पहुंची नफीस की पत्नी  शहनाज बानो भाई की पत्नी रेशमा बानो औ बहन अफरोज को गोली जा लगी, जिससे वह  मौके पर ही गिर पड़ी। आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दूसरा पक्ष गोली चलने के बाद मौके से भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर मनचलों ने नाबालिग के साथ की छेड़खानी, पुलिस पकड़ने में नाकाम

थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जमीन के विवाद में रिटायर्ड फौजी की फायरिंग में तीन महिलाएं घायल हुई हैं। महिलाओं का सीएससी में इलाज किया जा रहा है। जमीनी विवाद में घटना होने की बात सामने आई है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। वही फौजी गोली चलाने के बाद फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है शीघ्र ही उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version