Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Airport: पटना जा रहे SpiceJet विमान के स्टाफ और यात्रियों में तीखी बहस, जमकर हंगामा, जानिये वजह

पटना जाने वाली ‘स्पाइसजेट’ विमान के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर बहस और हंगामा हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये हंगामे की वजह
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Airport: पटना जा रहे SpiceJet विमान के स्टाफ और यात्रियों में तीखी बहस, जमकर हंगामा, जानिये वजह

नई दिल्ली: पटना जाने वाली ‘स्पाइसजेट’ विमान के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह जमकर बहस और हंगामा हुआ। उड़ान में दो घंटे के विलंब के कारण यात्रियों में भारी गुस्सा देखा गया। ‘स्पाइसजेट’ के कर्मचारियों इस बारे में बात करने पर मामला तूल पकड़ता गया और मामला तीख बहस में तब्दील हो गया। 

जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट विमान की दिल्ली- पटना उड़ान ((8721) को हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरनी थी। लेकिन मौस खराब होने के कारण उड़ान में दो घंटे की देरी हो गई जिस कारण पैसेंजर भड़क गए।

मीडिया रिपोर्टों में एक यात्री के हवाले से गया कि ‘पहले तो एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि मौसम की समस्याओं के कारण उड़ान में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए देरी हुई।’

बताया जाता है कि देरी के कारण कई पैसेंजर्स उत्तेजित थे और एयरपोर्ट पर संबंधित एयरलाइन कर्मचारियों के साथ उड़ान के प्रस्थान में देरी को लेकर तीखी बहस करने लगे।

विमान ने आखिरकार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी।

Exit mobile version