Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा मंगेतर, अब शादी से किया इनकार, जानिये क्या हुआ आगे

फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर एक युवक पर उसके साथ पत्नी का दर्जा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा मंगेतर, अब शादी से किया इनकार, जानिये क्या हुआ आगे

फतेहपुर: जनपद के एक गांव की रहनी वाली युवती की शादी तय हो गई। शादी तय होने के बाद उसका मंगेतर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा और पैसा भी ले लिया। एक साल बाद जब युवती से उसका मन भर गया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। शोषण का शिकारी बनी युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर उसके मंगेतर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उसने आरोप लगाया कि उसकी शादी एक साल पहले मोहम्मदपुर नेवादा गांव के रहने वाले चंद्रभान उर्फ नेता के साथ तय हुई थी। शादी के बाद बरीक्षा होने के बाद उसका मंगेतर का घर आना जाना शुरू हो गया।

इस बीच मंगेतर ने पीड़िता को पत्नी का दर्ज देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा और उससे 35 हजार रुपए नकद भी लिये।एक साल तक आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और जब शादी की तारीख नजदीक आयी, तो शादी करने से इनकार कर दिया।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने फोन पर गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन पहले काफी दबाव पड़ने पर वह घर आया और पीड़िता के साथ फिर जबरन दुष्कर्म किया। घर से जाते समय आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।

अब पीडिता ने रविवार को थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। 

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि युवती के तहरीर के आधार पर चौकी प्रभारी को जांच सौंप दी गई है। जांच में मामला सही मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। युवक को थाना बुलाया गया है।

Exit mobile version