फतेहुपुर: जनपद में बारिश के कारण दर्दनाक हादसों की खबरे सामने आ रही हैं। तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान निवासी 50 वर्षीय कैलाश यादव, 58 वर्षीय सीताराम यादव और कुंवर यादव का 16 वर्षीय पुत्र अमन यमुना कछार में मवेशी चरा रहे थे। तभी तेजी से बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए तीनों खेत में महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से कैलाश और सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अमन गंभीर रूप से झुलस गया। उसे गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

